ChhattisgarhRegion

लंबे समय से जमें प्रभारी सीईओ को कलेक्टर ने हटाया, पदभार नहीं सौंपा

Share


बीजापुर। जिले के भोपालपटनम जनपद में लंबे समय से प्रभारी के रूप में कुर्सी पर जमे प्रभारी सीईओ दिलीप उइके को बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने हटा दिया गया है। जबकि बतौर डिप्टी कलेक्टर उनके प्रभार यथावत रखे गए हैं , वहीं सुरेश कुमार देवांगन को बतौर सीईओ नियुक्त कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस आदेश के जारी होते ही डिप्टी कलेक्टर उइके रायपुर चले गए हैं। खबर लिखे जाने तक नए सीईओ देवांगन को पदभार नहीं सौंपा गया है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वे आदेश को रूकवाकर जनपद सीईओ बने रहने का जोड़-तोड़ करने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुरेश कुमार देवांगन की नियुक्ति सरकार ने बीते साल 2024 में 20 दिसंबर को भोपालपटनम जनपद सीईओ के तौर पर की थी। बावजूद प्रभारी सीईओ उइके ने उन्हें पदभार नहीं सौंपा। डिप्टी कलेक्टर उइके बीते डेढ़ सालों से इस पद पर बने हुए हैं। इस स्थिति को लेकर स्थानीय स्तर पर असंतोष भी देखा जा रहा था। विदित हो कि बीते 11 अप्रैल 2025 को विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने सभी कलेक्टर व जिपं सीईओ को स्पष्ट निर्देश जारी किया था, कि किसी जनपद पंचायत सीईओ को प्रभार से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी जानी है, तो इसके पूर्व शासन से अनुमोदन लेना अनिवार्य है। कलेक्टर मिश्रा ने 16 मई को डिप्टी कलेक्टर उइके को हटाकर सीईओ देवांगन को पदभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button