ChhattisgarhRegion

बीजापुर कलेक्ट ने एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स को किया रवाना

Share


बीजापुर। जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शिखर युवा मंच, बिलासपुर द्वारा संचालित एवं एसबीआई फाउंडेशन, मुंबई द्वारा वित्तपोषित एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स (मोबाइल मेडिकल यूनिट-एमएमयू) को आज बुधवार को कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से रवाना किया ।
इस दौरान प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं एसबीआई संजीवनी टीम सहित कबीरधाम जिले से डॉ. लखन राजपूत (कबीरधाम एमएमयू) एवं अयोध्या प्रसाद जायसवाल (कबीरधाम एसवायएम समन्वयक) विशेष रूप से मौजूद रहे। विदित हो कि यह पहल ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स के माध्यम से अब बीजापुर जिले के 20 ग्रामीण अंचलों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। एसबीआई संजीवनी बीजापुर की टीम में मुकेश कुमार मानिकपुरी (परियोजना समन्वयक), डॉ. चंद्रशेखर जैसवाल (एम.बी.बी.एस.), सिद्ध मौर्य (फार्मासिस्ट), सुश्री मनोरमा उसेंडी (लैब तकनीशियन), सुश्री जयश्री सेगम (स्टाफ नर्स), सियाराम कुडिय़म (पायलट) को रवानाा किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button