Chhattisgarh
बीजापुर मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीज स्वस्थ

रायपुर। बीजापुर के मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में कुछ मरीजों को ऑपरेशन के बाद आंखों में संक्रमण की शिकायत हुई थी, लेकिन अब उनकी समस्याएँ लगभग दूर हो गई हैं। जिला अस्पताल में दस दिन पहले विभिन्न समस्याओं के कारण मरीजों को आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। जांच कमेटी ने पाया कि ऑपरेशन और दवा में कोई कमी नहीं थी और संक्रमण मरीजों की लापरवाही के कारण हुआ था। एक मरीज को कार्निया ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ी, जबकि अन्य मरीजों का इलाज दवाओं से हो गया। अंधत्व निवारण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी के अनुसार सभी मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बीजापुर भेजा जाएगा।






