बीजापुर: 51 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस को बड़ी सफलता

बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब सरकार की ‘पूना नारगेम’ योजना और नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कंपनी नंबर 01 के पीपीसीएम और 8 लाख रुपये के इनामी सहित कुल 51 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 20 ऐसे नक्सली शामिल हैं जिन पर कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी माओवादी पहले विभिन्न फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस लाइन में हुआ, जहां सीआरपीएफ डीआईजी बी.एस. नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की और उन्हें मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक कुल 461 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 485 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया और 138 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं। यह आत्मसमर्पण पुलिस की सक्रियता और नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिशों में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।







