बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक अपना रिजल्ट
Bihar Board 12th Result: बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। करीब 86.15% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। सीवान के मृत्युंजय कुमार ने साइंस में टॉप किया है। प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर रही हैं। पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स में टॉप करके बाजी मारी है।
जानकारी के मुताबिक, साइंस में मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में तुषार कुमार और कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है. साइंस के टॉपर मृत्युंजय कुमार ने 481 नंबर यानी 96.20 फीसदी प्राप्त किए. आर्ट्स में तुषार कुमार ने 482 नंबर यानी 96.40 फीसदी हासिल किए. वहीं, कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने 478 नंबर यानी 95.60 फीसदी प्राप्त किए हैं. छात्र बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना स्कोर देख सकते हैं.
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
मृत्युंजय कुमार - 481
सिमरन गुप्ता - 477
वरुण कुमार – 477
प्रिंस कुमार - 476
आकृति कुमारी - 475
राजा कुमार - 475
साना कुमारी - 475
प्रज्ञा कुमारी - 474
अनुष्का गुप्ता - 474
अंकिता कुमारी – 474
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
तुषार कुमार – 482
निशी सिन्हा – 473
तनु कुमारी – 472
कुमार निशांत – 469
अभिलाष कुमारी – 468
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
प्रिया कुमारी – 478
सौरव कुमार – 470
गुलशन कुमार – 469
कुणाल कुमार – 469
सुजाता कुमारी – 468
साक्षी कुमारी – 468
धर्मवीर कुमार – 467
दिपाली कुमारी – 467