EntertainmentNational

बिग बॉस 19: कैप्टनसी टास्क में भिड़े अभिषेक-अवेज, अमाल मलिक भावुक होकर फूट-फूट कर रोए

Share

मुंबई: बिग बॉस सीजन 19 में ड्रामा, इमोशन और टकराव की गर्मी हर दिन बढ़ती जा रही है। चौथे हफ्ते में जहां कैप्टनसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, वहीं अमाल मलिक के आंसुओं ने दर्शकों का दिल पसीज दिया।

अभिषेक और आवेज के बीच जोरदार टकराव

कैप्टनसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और आवेज दरबार के बीच जोरदार झगड़ा देखने को मिला। बात तब बिगड़ी जब अभिषेक ने टीम के एक सदस्य से बिस्कुट छीनने की कोशिश की, जिस पर आवेज ने उन्हें रोका। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। अमाल मलिक ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन अभिषेक ने अड़ियल रुख अपनाते हुए कहा – “मैं अपनी मर्ज़ी से रुकूंगा।”

चिकन पर छिड़ा नया विवाद

घरेलू कामों को लेकर भी झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार मामला था चिकन बचाने का। अभिषेक ने मंगलवार को नॉन-वेज न खाने की बात कहकर अगली बार के लिए चिकन बचा लिया, लेकिन अमाल को यह बात नागवार गुज़री। उन्होंने अभिषेक से टुकड़े लौटाने को कहा, जिससे दोनों के बीच फिर तकरार हो गई।

अमाल मलिक की आंखों में आंसू

टास्क और टकराव के बीच एक भावुक मोड़ तब आया, जब अमाल मलिक अपने दोस्त बसीर अली को नॉमिनेशन से बचाने के लिए वोट नहीं कर सके। इस पर वे मंच पर ही फूट-फूट कर रो पड़े। तान्या मित्तल उन्हें चुप कराने की कोशिश करती रहीं, लेकिन अमाल अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके।

इस हफ्ते का तूफानी घटनाक्रम इस ओर भी इशारा कर रहा है कि कैप्टन अमाल मलिक की कुर्सी अब डगमगाने लगी है। आने वाले एपिसोड्स में नया कैप्टन कौन होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button