बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से मात
T20I World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण में आज सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन स्थित अर्नोस वेल ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 148 रन टांगे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई और अफगानिस्तान ने 21 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में जहां आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में लगातार दूसरी बार हैट्रिक ली है। वहीं, अफगानिस्तान के गेंदबाज गुलबदीन नैब ने 4 विकेट चटकाए।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 118 की साझेदारी हुई। गुरबाज ने 49 गेंद पर 60 रन तो इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने हैट्रिक ली तो एडम जैम्पा ने दो विकेट चटकाए।
85 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने ट्रैविस हेड(0) के रूप में अपना पहला विकेट शून्य पर गंवा दिया। फिर मिचेल मार्श (12) भी 16 के स्कोर पर नवीन उल हक का दूसरा शिकार बने। कंगारू टीम को तीसरा झटका 32 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (3) के रूप में नबी ने दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 71 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा। वह 11 रन बनाकर गुलबदीन का शिकार बने। फिर टिम डेविड महज 2 रन बनाकर गुलबदीन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।