Chhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा में बड़ा अपडेट, गाड़ियों में तोड़फोड और आग लगाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Share

Balodabazar Violence : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद गिरफ्तारियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हिंसा वाले दिन शहर में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात में शामिल थे।

दरसअल, 10 जून को हुई हिंसा में शहर में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। आज 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से एक आरोपी, घटना के दौरान तोड़फोड़ करते हुए, मोबाइल लूटकर हो फरार गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लूटा हुए मोबाइल उसके कब्जे से बरामद किया गया है। अब तक पुलिस द्वारा 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  1. राजकुमार डहरिया (25) – ग्राम घुलघुल, थाना लवन
  2. राहुल चेलक (25) – ग्राम घुलघुल, थाना लवन
  3. सूर्यकांत वर्मा (25) – ग्राम गैतरा, थाना सिटी कोतवाली
  4. राहुल टंडन (36) – ग्राम नेवई, दुर्ग जिला दुर्ग
  5. बुधराम कुर्रे (26) – ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर
  6. रमेश कुर्रे (25) – ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर
  7. थानेश्वर बंजारे (22) – ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर

10 जून को हुई थी हिंसक घटना
उल्लेखनीय है कि, 10 जून को बलौदाबाजार में हुए भयानक हिंसक घटना में बदमाशों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पूरी बिल्डिंग धूं-धूं कर जल गई थी। हालांकि, इस घटना के कुछ घंटों पहले ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मामले की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी थी। लेकिन आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button