National

बड़ा सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 6 जिंदा जले

Share

राजस्थान के सीकर में एक भयानक हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि चुरू सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार जाकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार के अंदर आग लग गई. अंदर बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वह जिंदा जल गए. कार में बैठे सभी 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हादसा रविवार दोपहर करीब 2.30 का बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुची है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा चुरू-सालासर हाईवे पर सीकर के फतेहपुर में हुआ है. यहां पर आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते वक्त एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी. ट्रक से टक्कर के बाद कार के अंदर आग लग गई. वहीं ट्रक में कॉटन भरी हुई थी. जिसकी वजह से आग और भड़क गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची हैं.

फतेहपुर कोतवारी एसएचओ ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं थी. करीब आधे घंटे तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. हादसे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गई. हालांकि पुलिस ने एक तरफ की पट्टी से लोगों की गाड़ियों को निकलवाया. पुलिस ने बताया कि कार के अंदर कुल 6 लोग बैठे थे जिनमें से 2 बच्चे थे. जले हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम दमयंती कंवर, DSP रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर एसएचओ मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल मृतकों के शवों को बाहर निकालकर शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button