Chhattisgarh

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, कैट ने दिए बहाली के निर्देश

Share

IPS GP Singh restate: अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस जीपी सिंह को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) दिल्ली से बहाली मिल गई है। कैट ने चार हफ्तों के अंदर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल करने का आदेश दिया है।

बता दें कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछली सरकार के कार्यकाल में बर्खास्त कर दिया था।

एक जुलाई 2021 को EOW, ACB ने जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज FIR के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी। उनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। रायपुर के सरकारी बंगले से लेकर ओड़िशा तक के उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। सरकारी बंगले में दस्तावेज मिले थे। जिसमें सरकार के खिलाफ साजिश जैसी बातें सामने आई थी। इस दौरान इन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button