New Delhi

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले केस में मिली जमानत

Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से कोर्ट में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचें. आज दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी थी. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद वे ACMM दिव्या मल्होत्रा के सामने पेश हुए.

जहां कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी मंजूर कर दी हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपए के मुचलके और 1 लाख रुपए जमानत राशि पर बेल दी है. मामले में अगली सुनवाई अब 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगी.

बता दें कि कोर्ट की ओर से जारी किए गए समन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्टे लगाने से इनकार कर दिया था. स्टे लगाने से इनकार करते हुए कोर्ट ने सीएम केजरीवाल से पेशी में छूट के लिए निचली अदालत का रुख करने के लिए कहा था.

दरअसल, नई शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. ईडी केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ के लिए कई बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे थे. जिसके बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए थे. जिसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में याचिका दायर कर समन पर स्टे लगाने की मांग की थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button