Madhya Pradesh

भोपाल इंदौर और उज्जैन में CM मोहन यादव की बड़ी सौगातें

Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल, इंदौर और उज्जैन के व्यस्त दौरे पर रहेंगे और इस दौरान खेल, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचा और धार्मिक-सांस्कृतिक क्षेत्रों में कई बड़ी सौगातें देंगे। सुबह 9 बजे वे भोपाल की बड़ी झील स्थित जल क्रीड़ा केंद्र में 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप एवं 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स रोइंग चैंपियनशिप में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे। इसके बाद 10:50 बजे इंदौर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल पर ‘यूनिटी फॉर रन यात्रा’ में हिस्सा लेंगे, जो लौह पुरुष की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। दोपहर 1 बजे गौतमपुरा में गांधी चौक अचलेश्वर महादेव मंदिर से भव्य रोड शो करेंगे और 1:45 बजे भावांतर किसान सम्मेलन को संबोधित कर किसानों को राहत देने वाले ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद 3:25 बजे उज्जैन पहुंचकर आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन, सांदीपनि विद्यालय महाराजवाड़ा का लोकार्पण, शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नए छात्रावास भवन का भूमि पूजन और महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। शाम 5:25 बजे मुख्यमंत्री भोपाल वापस लौटेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button