किसानों को बड़ी सौगात, आज सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे PM मोदी
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल, वे आज यानी 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी करेंगे। PM मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 15 नवंबर 2023 को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की गई थी। इसमें 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर किए गए थे। PM किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाई गई योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है।
देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना से करोड़ों किसानों को जोड़ा जा चुका है। किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते मेंहर चार महीने के अंतराल पर 2,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। एक साल के भीतर लाभार्थियों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की तीन किस्तें जारी की जाती है। PM किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल गरीब और हाशिए के किसानों के बैंक खातों में 6 हजार ट्रांसफर करती है। हर साल 2000 रुपए की तीन किस्तों में फंड सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम कुछ चरणों का पालन करके पता कर सकते हैं।