ChhattisgarhCrime
डीएमएफ घोटाले का बड़ा खुलासा: चार अधिकारी गिरफ्तार

कोरबा। जिले में डीएमएफ घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने इस मामले में चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में भरोसा राम ठाकुर, भूनेश्वर सिंह राज, राधेश्याम मिर्झा और वीरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं।
ईओडब्ल्यू-एसीबी सूत्रों ने बताया कि इन अधिकारियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। चारों अधिकारियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 मई 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
