ChhattisgarhCrime

वन विभाग में बडा भ्रष्टाचार, नवनिर्मित 1 करोड 20 लाख के स्टाॅप डेम में छेद, एक दर्जन से अधिक स्थानो पर सीपेज

Share

कवर्धा। वन विभाग के अधिकारियों का बडा भ्रष्टाचार सामने आया है। यहां नव निर्मित स्टाॅप डेम में छेद हो गया है। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है। यानी साफ है वन विभाग के भ्रष्टाचार की खुली छुट मिल गई हैं।
कवर्धा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों की मनमानी इतना अधिक बड चुका है कि करोडों के स्टाॅप डेम बनने से पहले ही सीपेज होने लगा है। इससे अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार बड गई है। एक करोड 20 लाख के गर्दन चेक डेम वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। जनवरी 2024 में यह चेक डेम निर्माण लगभग पुरा हो चुका हैं, लेकिन अधिकारी अधिक पैसा बचाने के चक्कर में चेक डेम में घटिया मटेरियल व कम मटेरियल का उपयोग किया गया है। जिसके कारण बारिश के पहले ही चेक डेम में सीपेज आने लगा हैं। जबकि वर्तमान में निमार्ण कार्य पुर्ण नहीं हुआ हैं। इधर नवनिर्मित चेक डेम की रिपेंरिग अधिकारी हडबडी में शुरू कर दी गई हैं। इस प्रकार कवर्धा वन परिक्षेत्र के अधिकारी मनमानी कर रहे है। वहीं अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे है।
बारिश में बह सकता है चेक डेम
खैरी नाला में वन परिक्षेत्र कवर्धा के अधिकारियों द्वारा बनाएं गए चेक डेम में लीकेज व सीपेज से साबित होता हैं कि वन विभाग द्वारा घरिया चेक डेम का निर्माण किया गया हैं इसके कारण बिना बारिश के ही चेक डेम में लीकेज होने लगा हैं इससे साफ हैं बारिश में पानी का दबाव बडने से चेक डेम बह सकता है। जबकि एक करोड 20 लाख रुपए से बने चेक डेम में भारी मनमानी बरती गई है।
एक करोड 20 लाख का चेक डेम बर्बाद
कवर्धा वन परिक्षेत्र के अधिकारी रेंजर ही एसडीओ की मनमानी के चलते ही घटिया चेक डेम का निर्माण किया गया है। स्टीमेट में छेडछाड कर बनाएं गऐ चेक डेम घटिया बनाया गया है। इसके कारण ही चेक डेम में अभी से सीपेज आने लगा है।
नए चेक डेम का रिपेरिंग शुरू
भारी रकम से बने चेक डेम जनवरी 2024 में बनकर तैयार हुआ हैं और दो माह बाद ही चेक डेम से रिसाव शुरु हो गया हैं जबकि अभी बारिश शुरू भी नहीं हुआ है। ऐसे में बारिश में क्या होगा यह भी सोचने वाली बात हैं। वहीं दो माह में ही चेक डेम की रिपेरिग करना शुरु कर दिया गया हैं। सीपेज वाले स्थान पर पाईप डालकर सीमेंट भरा जा रहा है। एक बारिश भी नही हुआ और रिपेरिंग होना शुरू हो गया है।
जांच कर हो कार्रवाई
अधिकारियों की मनमानी इतना अधिक बड चुका है कि वन विभाग के जंगल व नहर में बने वाले स्टाॅप डेम में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं इससे नाराज ग्रामीण मोहन सिंह, रामजी, सुरेश सिंह सहित अन्य ने बताया कि यहां अधिकारियों चेक डेम बनाने में भारी मनमानी की है। इसके कारण ही बारिष के पहले ही सीपेज आने लगा हैं, जिसकी जांच कर अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
उप वनमंडाधिकारी का तर्क

वन विभाग के उपवन मंडाधिकारी आषीश कुमार आर्य का कहा है कि चेक डेम निर्माण के दौरान पानी भरा हुआ था। इसके कारण चेक डेम निर्माण के दौरान पानी निकासी के लिए वाॅल के पहले पाईप डाल दिया गया था। जिसे अब बंद किया जा रहा है। एसडीओ आषीश आर्य ने अजीबो गरीब तर्क बताया हैं चेक डेम निर्माण के लिए जमीन के करीब 5 फीट तक गहराई से बनाया जाता हैं इस दौरान पानी को रोकने उपाए किये जाते है न कि चेक डेम के बीचों बीच पाईप डाला जाएं। इस प्रकार एसडीओ घुमाओं दार जवाब देते रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button