International

कनाडा पुलिस का बड़ा दावा- हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में तीन भारतीय गिरफ़्तार

Share

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर केस मामले में कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 3 इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए उनके नाम और तस्वीरें भी जारी कर दिया है। रॉयटर्स के अनुसार भारत द्वारा नामित खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 22 वर्षीय करण बराड़, 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह और 28 वर्षीय करणप्रीत सिंह का नाम शामिल है। इन्हें शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

बता दें कि ब8 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर दो बंदूकधारियों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा ने इस हत्या में भारत का हाथ होने का निराधार आरोप लगाया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण चल रहे हैं। हालांकि भारत ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया था। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने इस मामले में गिरफ्तार उन तीनों आरोपियों की तस्वीरें और पहचान जारी की है, जिन्हें अल्बर्टा के एडमोंटन शहर में गिरफ्तार किया गया था।

“निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता में गिरफ्तार तीनों संदिग्धों को लेकर आरसीएमपी के सहायक आयुक्त डेविड टेबौल ने कहा कि हम सबूतों की प्रकृति पर कोई टिप्पणी करने में सक्षम नहीं हैं…हालांकि, मैं कहूंगा कि यह मामला बहुत सक्रिय जांच के अधीन है।” जांच अभी भी जारी है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) के प्रभारी अधिकारी अधीक्षक मनदीप मुकर ने कहा, हम जानते हैं कि ऐसे अन्य लोग भी हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड में भूमिका निभाई है और हम उनमें से हर एक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए समर्पित हैं। इससे पहले, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का एक कथित वीडियो फुटेज सामने आया था। वीडियो में निज्जर को कुछ हथियारबंद लोग गोली मारते हुए देखे गए थे। कनाडा पुलिस ने इन्हें ‘कॉन्ट्रैक्ट किलिंग’ कहा था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button