New Delhi

सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से झटका, 7 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Share

दिल्ली शराब घोटाला: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की सात मार्च तक के लिए राउत एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

बता दें, सीबीआई ने पिछले साल 26 फरवरी को शराब नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ईडी ने बाद में उन्हें 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जब सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थे।

वहीं इस मामले में आप के दूसरे नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने कोर्ट को बताया था कि संजय सिंह दिल्ली की आबकारी नीति में शराब समूहों से रिश्वत वसूलने की साजिश का हिस्सा थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button