राहुल की ‘यात्रा’ से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, देवड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मिलिंद देवड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस छोड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के साथ अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मिलिंद देवड़ा आज सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे.
मिलिंद देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है. देवड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने 2004 और 2009 में मुंबई दक्षिण सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. बीते काफी समय से उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चल रही थी.
हालांकि मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को उन अटकलों को ‘अफवाह’ बताया था कि वो कांग्रेस छोड़कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे.