New Delhi

दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, 5 पार्षद बीजेपी में शामिल

Share

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भी खुद को मजबूत करने में लगी हुई है। इस बीच पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों को खुद के साथ मिला लिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

इसमें राम चन्द्र पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल हैं। इन सभी पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें कि दिल्ली में भी अगले ही साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे। आप के पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम ना करने की नीयत से आजीज आकर इन पांचों पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

इन सबका मत एक ही है कि जिस तरह से पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी विकास कार्यों को गति दे रहे हैं, लोगों को, सबको साथ लेकर चल रहे हैं तो हम भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए कुछ काम करना चाहते हैं। ऐसे सभी साथियों का हम स्वागत करते हैं।’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button