Chhattisgarh
मंत्री अग्रवाल का बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा निःशुल्क होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण

रायपुर। राज्य से बड़ी खबर सामने आई है जहां युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू करने जा रही है है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने युवाओं को होटल मैनेजमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है। ये कोर्स छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के युवाओं के लिए होगा और कोर्स का खर्च बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण वहन करेगा। मंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और इसे भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना की प्रगति की जानकारी ली।
