Crime

ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ SDO को पकड़ा

Share

रायपुर । छुईखदान में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश मडावे को आज ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिकायत की थी,

कि एसडीओ मडावे द्वारा टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पिछले कुछ महीने से रुपये की मांग करता था। परेशान होकर उसने उसकी शिकायत आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा से की थी। जिन्होंने आज छुईखदान पहुंचकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है तथा एसडीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ एसीबी टीम ले गई।

प्रार्थी ने बताया कि एसडीओ राजेश मडावे कई महीनों से टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पैसे की मांग करता था. अंततः परेशान होकर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की. इसके बाद आज एसीबी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छुईखदान पहुंच कर छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीओ को गिरफ्तार कर लिया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button