
सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार हुए बिभव कुमार को जमानत दे दी है। बिभव कुमार लगभग 100 दिनों तक जेल में रहे जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद उनकी एक तस्वीर को सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक पोस्ट किया। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘सुकून भरा दिन’ लिखते हुए तस्वीर शेयर की। अब उस पोस्ट को लेकर स्वाति मालीवाल भड़क गई और अपने हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए अपनी बात कही है। आइए आपको बताते हैं कि स्वाति मालीवाल ने क्या कहा।
