ChhattisgarhPoliticsRegionSports

छत्तीसगढ़ टेनिस संघ से हटे भूपेश, हिमांशु द्विवेदी बने अध्यक्ष

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक आमसभा 15 अप्रैल को हुई जिसमें छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हटाकर उनकी जगह हिमांशु द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि महासचिव गुरुचरण सिंग होरा हैं।
कांग्रेस की सत्ता प्रदेश में आने के बाद अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया की जगह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया था। अब चूंकि श्री सिसोदिया बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष है, इसलिए टेनिस की बागडोर हिमांशु द्विवेदी को सौंप दी गई। मंगलवार को हुई आमसभा में संघ की कायर्कारिणी का चुनाव भी अगले 4 वर्ष के लिये किया गया। इस चुनाव के लिए ऑल इंडिया टेनिस संघ की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में अनिल धुपर वर्तमान में महासचिव ऑल इंडिया टेनिस संघ थे। चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ अतुल शुक्ला एवं छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के पयर्वेक्षक के रूप में विजय अग्रवाल एवं खेल विभाग की ओर से प्रवेश जोशी पयर्वेक्षक के रूप उपस्थित रहें।
संघ के अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार सिंह जुनेजा, उपाध्यक्ष सुशील बालानी, रूपेंद्र सिंह चौहान, जीएस बांबरा, राजेश पाटिल, नरेश गुप्ता निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष के पद पर एस बत्रा, सह सचिव के पद पर सुनील सुराना व तरणजीत सिंह होरा और आनंद ठाकुर निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अजय पाठक, प्रदीप माथानी, प्रकाश कलश, रणधीर सिंह विरदी, चरणजीत सिंग ओबेरॉय, नेल्सन जतिन कुमार, जसप्रीत खनूजा, हेनरी सेंटियागो, मुकेश पिल्लै, गुरमीत सिंह भाटिया और हरमीत सिंह होरा कार्यकारी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button