ChhattisgarhPoliticsRegion

भूपेश ने युवाओं का भरोसा तोड़ा, साय सरकार ने वह भरोसा लौटाया : दीपक

Share


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उज्ज्वल दीपक ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के खोए विश्वास को लौटाकर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में 22 माह के कार्यकाल में काफी काम किया है। कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में पीएससी में भर्ती घोटाला, पेपर लीक और अन्य गड़बडिय़ों के चलते युवाओं का पीएससी और प्रतियोगी परीक्षाओं तक से भरोसा खत्म हो गया था। श्री दीपक शनिवार को एकात्म परिसर में आहूत प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से मुखातिब थे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण, विकास और प्रतिभा सम्मान के लिए किए जा रहे कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि पीएससी और व्यापम की सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए कई नवाचारों को लागू किया गया है। पेपर लीक पर जीरो टॉलरेंस नीति के चलते कई मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है। ऑनलाइन आवेदन, ओएमआर स्कैनिंग, रियल-टाइम अपडेट जैसे सुधारों से युवाओं का भरोसा वापस लौटा है ।
दीपक ने कहा कि इसी तरह खेल जगत में भी प्रदेश की खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ अर्जित कर पिछले दो वर्षों में कई राष्ट्रीय पदक व अंतरराष्ट्रीय पदक जीते। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाकर नये स्टेडियम, एथलेटिक ट्रैक, और जिला स्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किए जा रहे हैं। एथलीटों के लिए विशेष हाई-परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। खेलो इंडिया-खेलो छत्तीसगढ़ अभियान से लाखों युवाओं ने पंजीकरण किया। बस्तर ओलम्पिक से ग्रामीण खिलाडिय़ों को मंच मिल रहा है। रायपुर में राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप जैसे आयोजन किए, जिससे राज्य को वैश्विक पहचान मिली। जशपुर में एनटीपीसी आर्चरी एकेडमी बन रहा है जो पूर्वोत्तर भारत के बाद देश के श्रेष्ठ तीरंदाजी केंद्रों में शामिल होगा । ग्रामीण-आदिवासी प्रतिभाओं के लिए फ्री ट्रेनिंग, हॉस्टल, पोषण आहार, अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बौद्धिक गतिविधियों में प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ ही एआई डाटा सेंटर शुरू करके भविष्य की अर्थव्यवस्था की नींव रखी गई है। यह भारत का प्रमुख तकनीकी हब बनेगा जिसके जरिए 5,000 से अधिक प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन का अनुमान है। मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना के तहत ब्याज सब्सिडी और आसान ऋण मुहैया कराए जा रहे हैं जिससे प्रदेश के हजारों युवा अपने रोजगार का सृजन करके लाभान्वित हुए हैं। देशभर के युवा उत्सवों में भी प्रदेश के युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। दिल्ली, असम, महाराष्ट्र, हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। नई औद्योगिक नीति से प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे। इसी प्रकार बस्तर में युवाओं और आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार एवं व्यवसाय से जोडऩे हेतु प्रोत्साहक योजनाएं लागू की जा रही हैं।
दीपक ने कहा कि प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में युवाओं के साथ हर कदम पर छल-कपट करके उनकी प्रतिभा का अपमान किया। न उन्हें रोजगार दिया, न रोजगार के अवसर बढ़ाए। यहाँ तक कि बेरोजगारी भत्ते के नाम पर साढ़े चार साल तक बेरोजगार युवाओं के साथ छल करती रही। श्री दीपक ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार शराब के गोरखधंधे में युवा प्रतिभाओं को रोजगार के नाम पर डिलीवरी ब्वॉय बना रही थी, नकली शराब की डीलरशिप देकर उन्हें कोचिया बना रही थी जबकि भाजपा की मौजूदा प्रदेश सरकार नालंदा परिसर बनाकर युवाओं को एक सुविचारित दिशा दे रही है। कांग्रेस की भूपेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर प्रदेश के युवाओं को सट्टा खिला रही थी जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार एआई डाटा पार्क स्थापित कर युवाओं की प्रतिभा और उनकी आकांक्षाओं को ऊँची उड़ान भरने के लिए आसमान उपलब्ध करा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button