Chhattisgarh
भोपाल वीआईपी रोड हादसा बिल्डर के बेटे ने छात्र कुचला

भोपाल के वीआईपी रोड के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें बिल्डर के बेटे ने अपनी फॉर्च्यूनर कार से एक छात्र को कुचल दिया। हादसा श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुआ, जहां ग्यारहवीं कक्षा के छात्र आतिफ की कार के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक नितिन मूलानी को लोग लगभग दो किलोमीटर तक पीछा करके पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने प्रारंभिक एफआईआर में हिट एंड रन की धाराएं नहीं जोड़ी, यह तर्क देते हुए कि आरोपी कुछ समय तक मौके पर खड़ा रहा। वहीं, पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फुटेज सामने आने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी की संभावना है।





