Madhya Pradesh
भोपाल सड़क हिंसा: युवक गंभीर आरोपियों की तलाश

भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई, जहां तीन बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक को बीच सड़क पर लिटाकर डंडों से बेरहमी से पीटा और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घटना के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी थी, लेकिन दर्जनों लोगों ने पीड़ित की मदद नहीं की और कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। घायल युवक को बाद में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी है। राजधानी में लगातार बढ़ती इस तरह की वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है।







