Madhya Pradesh
भोपाल में नगर निगम दरोगा पिटाई का शिकार, CCTV में कैद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम दरोगा संजय टांक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। वार्ड में सफाई न होने को लेकर दो युवकों ने दरोगा को लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। युवकों ने कचरा दिखाने के बहाने दरोगा को धमकाया और मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि दोनों युवक दरोगा की धुनाई कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माने और मारपीट जारी रखी। पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय टांक वार्ड 10, ईदगाह हिल्स के नगर निगम दरोगा हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।







