Madhya Pradesh

भोपाल में दूषित पानी का संकट चार इलाके संक्रमित, जल स्त्रोत बंद

Share

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दूषित पानी का मामला गंभीर रूप ले रहा है। लैब टेस्ट में शहर के चार इलाकों — खानूगांव, बाजपेयी नगर और आदमपुर खंती के दो हिस्सों — के पेयजल में बैक्टीरिया पाया गया है। इसके चलते इन क्षेत्रों के भूजल आधारित जल स्त्रोतों से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। नगर निगम ने 6 जनवरी को शहर के 250 इलाकों के जल नमूनों का परीक्षण किया था। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोग फिलहाल पानी उबालकर पीने को मजबूर हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश और देश भर में चर्चा जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button