हाथरस भगदड़ के बाद पहली बार सामने आया ‘भोले बाबा’, कहा- पीड़ितों की मदद करूंगा
Hathras Satsang : हाथरस भगदड़ हादसे के बाद से फरार चल रहे सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा का वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में सूरजपाल ने पहले तो 31 सेकेंड तक चुप्पी साधे रखी। इसके बाद नारायण साकार हरि की जय के साथ अपने बयान की शुरुआत की। भोले बाबा ने हाथरस हादसे के पांचवें दिन दिए गए बयान में कहा है कि 2 जुलाई को हुई घटना का उसे अफसोस है।
हाथरस हादसे में 123 मौतों के जिम्मेदार माने जाने वाले नारायण साकार हरि की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि, वह मीडिया को इंटरव्यू देता दिख रहा है। सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ ने अपने बयान में कहा है कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे।
कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखिए। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।
बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में 2 जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। इस मामले के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को शुक्रवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसियों ने उसे पकड़ने के लिए राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राजस्थान तथा हरियाणा में तलाश शुरू कर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने उसे कल गिरफ्तार कर लिया है। आज (6 जुलाई) देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा।