Crime

BHILAI : गैंगस्टर अमित के घर पर चला बुलडोजर, गोलीकांड के बाद से है फरार

Share

BHILAI : गोलीकांड के मुख्य आरोपी अमित जोश के घर पर यूपी की बुलडोजर करवाई की तर्ज पर बीएसपी और जिला प्रशासन ने आज कार्रवाई की । गोलीकांड के आरोपी के अवैध कब्जे पर बीएसपी और जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया बुलडोजर चलाने से पहले क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मामले में पहले ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन मुख्य आरोपी अमित जोश और उसका साथी अभी फरार है।

आरोपी अमित जोश के खिलाफ एक ही थाने में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आपको बता दें कि अमित जोश थाना कोतवाली से कुछ ही दूर बीते दिनों दो लोगों पर फायरिंग की थी जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों ही घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपी फरार है। इस गोलीकांड के बाद जिला प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र के अतिक्रमण शाखा ने अपराधी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है।

गोलीकांड का आरोपी अमित जोश भिलाई सेक्टर 6 सड़क नंबर 31 में बीएसपी के मकान में कई वर्षों से कब्जा करके रह रहा था। जिसकी जानकारी बीएसपी के अतिक्रमण विभाग और जिला प्रशासन को लगी। अपराधी अमित जोश के मकान पर बुलडोजर चला दिया, भिलाई जैसे शांत शहर में लोगों के मन से गुंडे की दहशत खत्म करने के लिए यह बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।

25 जून हुआ था गोलीकांड
भिलाई नगर थाना क्षेत्र मंगलवार की देर रात सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज कुछ ही दूरी पर दो युवकों को गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से गोली के खाली खोखे और घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button