ChhattisgarhCrime

फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार

Share

रायपुर। फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसते जा रही है। पुलिस ने आज रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया है। भावना तोमर से पूछताछ कर रोहित और वीरेन्द्र तोमर की जानकारी जुटाई जाएगी। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। गौरतलब है कि जान से मारने की धमकी और ब्लैकमेल करके मूल कर्ज राशि से कई गुना ज्यादा ब्याज वसूलने के आरोपी फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र एवं रोहित सिंह तोमर के खिलाफ सात केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक बार फिर कोर्ट में आवेदन लगाया है। दोनों फरार आरोपियों को 18 अगस्त तक कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। उक्त आदेश पुलिस द्वारा आरोपियों की प्रॉपर्टी को कुर्क कराने जारी दस्तावेजी कार्रवाई की दिशा में एक और कदम है। इससे पहले पुलिस दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर चुकी है। उनके खिलाफ दो और गंभीर शिकायतें पहुंची। दोनों मामले कर्जदारों को कई गुना ज्यादा रकम वसूलने के बाद और धमकाने तथा जान से मारने की धमकी देने के हैं। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के पास उनकी जमीन के दस्तावेज और कोरे चेक हैं। टीआई पुरानीबस्ती के मुताबिक शिकायतों की जांच जारी है। दस्तावेजी और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. फिर और अपराध आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए जाएंगे। सीएसपी पुरानीबस्ती राजेश देवांगन खुद आरोपियों के घर साई विला भाठागांव में गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंचे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button