Madhya Pradesh

भाठागांव की पाइपलाइन डैमेज, 21 को जलापूर्ति बंद

Share

रायपुर। नगर निगम जोन-6 कमिश्नरी अंतर्गत भाठागांव मेन रोड पर लगभग 12 फीट गहरी भारी-भरकम 1400 एमएम पाइपलाइन बार-बार डैमेज हो रही है। इसकी मरम्मत के लिए 21 नवंबर को 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। निगम के फिल्टर प्लांट कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र के मुताबिक, गणेश ट्रेडर्स के पास पाइपलाइन में लिकेज आया है। जर्जर रोड और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पाइपलाइन में दरारें पड़ रही हैं। मरम्मत में लगभग 8 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इसके चलते भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा जैसे क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 22 नवंबर से पानी की आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button