National

धर्म परिवर्तन का अड्डा बना भरतपुर! मचा जमकर बवाल

Share

राजस्थान के भरतपुर जिले में धर्म परिवर्तन कराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां एक बार फिर बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. इससे गुस्साए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया. बाद में जमकर मारपीट और बवाल हो गया. उसमें थप्पड़ और मुक्के सब चले. सूचना पर पंहुची. हालात देखकर एकबारगी उसके भी हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने जैसे-तैसे करके उस पर काबू पाया. वहां से 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वे सभी धर्म परिवर्तन के मामले से जुड़े हुए थे.

जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा के गृह जिले में यह धर्मातंरण का यह मामला शुक्रवार को भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके के संगम विहार में सामने आया. यहां के फाटक नंबर 39 पर रविंद्र नाम के शख्स के घर में धर्म परिवर्तन का यह पूरा खेल खेला जा रहा था. इसका स्थानीय लोगों ने खुलासा किया. यहां बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए. वहां जिस घर में सत्संग चल रहा था उसमें करीब 40 लोग शामिल थे.

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सत्संग में शामिल लोगों से पहले झड़प और फिर मारपीट हो गई. हंगामे की सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस उपाधीक्षक सिटी सुनील प्रसाद भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने के मामले से जुड़े करीब 40 से 50 लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में उनको थाने ले जाकर पूछताछ की गई. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.

विहिप के जिलाध्यक्ष लाखन सिंह का आरोप है कि यहां लंबे समय से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. रविन्द्र नाम का शख्स यह सब करवा रहा है. उसने अपने नाम से चर्च फाउंडेशन बना रखा है. उसके तार सीधे चंडीगढ़ से जुड़े हुए हैं. करीब 4 साल पहले रविंद्र को उसके गांव के लोगों ने गांव से बाहर निकाल दिया था. क्योंकि उसने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया था. हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को नाली में बहाकर अपमान किया था. इसके कारण गांव के लोगों ने उसे निकाल दिया था. तभी से वह भरतपुर में रहकर धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते करीब 8 साल से यहां धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. रुपयों का लालच देकर और बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर लोगों को बुलाया जाता है. फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता. लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. भरतपुर में बीते कुछ समय में धर्म परिवर्तन के 5 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस उपाधीक्षक शहर सुनील प्रसाद ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button