ChhattisgarhRegion

भानुप्रतापपुर वन विभाग ने जीपीएस लगे एक घायल गिद्ध को पकड़ा

Share


कांकेर। भानुप्रतापपुर नगर के आत्मानंद स्कूल की छत पर एक गिद्ध को पकड़ा गया है। उसकी पीठ पर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा हुआ है, वहीं पैरों में स्टीगर बंधा है। वन विभाग की टीम कैमरे जैसा नजर आने वाले जीपीएस की जांच कर रही है।
आत्मानंद स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे यह गिद्ध उड़ते हुए स्कूल की छत पर आया, गिद्ध पर कुछ कौवे हमला करते हुए नजर आए। उसकी पीठ पर कैमरायुक्त वस्तु देख तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस एवं वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचकर गिद्ध की निगरानी शुरू की, वहीं वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया गया।बताया गया कि वन विभाग का विशेष दस्ता गिद्ध को पकडऩे के लिए जिला मुख्यालय से आज सुबह भानुप्रतापपुर आ रहा है। वन विभाग के गिद्ध को पकडऩे वाली टीम मौके पर पहुंचकर गिद्ध को पकड़ लिया गया। इस संबंध में डीएफओ पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर डीपी साहू ने कहा कि गिद्ध अभी घायल अवस्था में है, उसका उपचार किया जा रहा है। संभव है कि किसी शोध के तहत उसकी पीठ पर जीपीएस लगाया गया हो। हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button