ChhattisgarhMiscellaneous
चिंताहरण हनुमान मंदिर में जन्मआष्टमी पर भजन संध्या

रायपुर। श्री कृष्णा जन्मआष्टमी पर शनिवार 16 अगस्त की रात आठ बजे से साढ़े बारह बजे तक चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर भगवान् कृष्ण का अभिषेक कर फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। आखिर में छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दौरान भजन गायक मनोज शर्मा और उसकी मंडली के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजक पवन जिंदल और जिंदल हाउस हैं।
