Madhya Pradesh

भगत सिंह कुशवाहा सहित तीन गिरफ्तार, कुशवाहा भवन पर कब्जा का मामला

Share

मध्यप्रदेश में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा को टीटी नगर थाने में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने अंजलि कॉम्प्लेक्स स्थित कुशवाहा भवन को हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे और पिछले 15 साल से इस भवन पर कब्जा कर ऑफिस और गर्ल्स हॉस्टल चला रहे थे। एसीपी अंकिता खातेकर के अनुसार, साल 2022 में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और दो साल की जांच के बाद 2024 में FIR दर्ज की गई। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल भानपुर के बेटे सीताराम कुशवाहा और मोहन कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुशवाहा समाज को आवंटित भवन को निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button