Chhattisgarh
बेटी बचाओ मंच टिकरापारा ने किया पौधारोपण
रायपुर : बेटी बचाओ मंच टिकरापारा ने सरजू बांधा तालाब कब्रिस्तान के मैदान में पौधारोपण किया । आम ,जामुन, आंवला, नीम, पीपल, नारियल सहित फूल व फल वाले 31 पौधों का रोपण किया।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि कब्रिस्तान में आने वालों की सुविधा के लिए फलदार, छायादार तथा खुशबूदार फूलों वाले बड़े पेड़ लगाए गए। मुख्य रूप से ललित मिश्रा, अंजली यदु, सुप्रिया धुवारे, लता चंद्राकर, नीतू साहू, प्रीति मिश्रा सहित पदाधिकारी शामिल हुए।