ChhattisgarhRegion

नव वर्ष 2025 की शुरुआत से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे मां दंतेश्वरी मंदिर

Share


दंतेवाड़ा । वर्ष 2024 का अंतिम दो दिवस बचे हैं, इस वर्ष के अंत और नए साल 2025 की शुरुआत से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंच रहे हैं। मां दंतेश्वरी मंदिर में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक समेत कई राज्यों से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर माता के दरबार पहुंच रहे हैं। मां दंतेश्वरी माता के प्रति लोगों की आस्था प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
दंतेवाड़ा में बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने के बाद पर्यटक यहां के प्राकृतिक नजारों का दीदार करते हैं। यहां फागुन मेला, चैत्र और शारदीय नवरात्र के बाद दिसंबर और जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। नए साल के पहले दिन बस्तरवासी माता दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं, इस वर्ष नए साल से पहले ही माता के मंदिर में देवी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है. भक्तों का कहना है कि माता के दर्शन कर नए साल का जश्न मनाएंगे। शीतकालीन छुट्टी होने की वजह से दंतेवाड़ा में भीड़ बढ़ गई है, हालात यह है कि कि लोगों को धर्मशाला और होटलों में भी जगह नहीं मिल रही है। बहुत से श्रद्धालुओं को बाहर ही रात गुजारनी पड़ रही है, सुबह होते ही वे माता के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button