ChhattisgarhCrime

शराब के नशे में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट, DEO ने किया निलंबित

Share

बलरामपुर। शासकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आधार पर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक बलरामपुर जिले के सोनहत विकासखंड के एक स्कूल में पदस्थ था।

मिली जानकारी के अनुसार मामला वाड्रफनगर क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला का है, जहां सहायक शिक्षक छोटेलाल पंडो पर आरोप है कि वे अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शिकायतों के अनुसार उन्होंने कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के बच्चों को पीटा, जिनमें आयुष कुमार, प्रिया, नीरज कुमार और रचना शामिल हैं।

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से जांच करवाई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि शिक्षक का आचरण पदीय गरिमा का उल्लंघन है। छोटेलाल पंडो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button