ChhattisgarhCrimeRegion

बीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया बम, नक्सल सामग्री भी बरामद

Share


धमतरी। धमतरी पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी टीम ने नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए माओवादियों द्वारा डंप की गई विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामग्रियों को बरामद किया गया। इसके बाद बम को डिफ्यूज किया गया।
पुलिस ने बताया कि सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की टीम थाना खल्लारी के चमेन्दा और साल्हेभाट क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुबह लगभग 8 बजे, इन क्षेत्रों के जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक पदार्थ मिले।बरामद की गई सामग्री में 03 कुकर बम, 03 अमूल दूध के डिब्बे (जो बम के रूप में इस्तेमाल किए गए थे), 02 पाइप बम, 01 टिफिन बम, 01 वाकी-टॉकी, उपचार उपयोगी दवाइयां, दैनिक उपयोग की बर्तन, राशन और अन्य सामान शामिल थे। ये सारी सामग्री अलग-अलग थैलों में पैक करके एक त्रिपाल झिल्ली और नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में डंप की गई थी, जिन्हें दो अलग-अलग स्थानों पर रखा गया था। इस सामग्री की जानकारी मिलने के बाद, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने मौके पर पहुंचकर बमों को डिफ्यूज किया और नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया।
खल्लारी पुलिस ने अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ अपराध क्र. 02/25 के तहत धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button