Madhya Pradesh
दिव्यांग को दी गई बैटरी साइकिल जानलेवा साबित, प्रशासन पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां दिव्यांग को दी गई तीन पहिया बैटरी चलित साइकिल में जोरदार विस्फोट होने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात सारनी थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक के पास हुआ, जब साइकिल में अचानक आग लग गई और सवार दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे के रूप में हुई है, जो दिव्यांग होने के बावजूद लोगों को पढ़ाता और मेहनत-मजदूरी कर अपने जीवन यापन करता था। यह बैटरी चलित साइकिल संभवतः नगर पालिका की दिव्यांग सहायता योजना के तहत प्रदान की गई थी, जिससे साइकिल में लगी बैटरी की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पूरे मामले की जांच जारी है।







