ChhattisgarhRegion

बस्तर यूनिटी मार्च का आयोजन कल

Share


जगदलपुर। खेल एवं युवा कल्याण, विभाग द्वारा जिला बस्तर में एकता मार्च (यूनिटी मार्च) का आयोजन 24 नवम्बर सुबह 10 बजे से किया जाना प्रस्तावित है। उक्त मार्च विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत करीतगांव से प्रारंभ होकर टाउन क्लब जगदलपुर प्रागण में समाप्त होगी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यूनिटी मार्च कार्यक्रम किया जाएगा। एकता मार्च विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत करीतगांव के मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर मालगांव पहुंचेगा। मालगांव में मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, इसके उपरांत पदयात्रा ईरिकपाल पहुंचेगा। इसके बाद ईरिकपाल से रवाना होकर जगदलपुर शहर से होते हुए दंतेश्वरी मंदिर के समीप रूद्रप्रताद देव टाउन क्लब प्रागण में सभा के रूप में समाप्त होगा। प्रशासन द्वारा आयोजन से संबंधित कार्यों हेतु विभिन्न विभागों को दयित्व सौंपां गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button