Chhattisgarh

आज से शुरू बस्तर ओलंपिक 2025, बड़ी हस्तियों की मौजूदगी

Share

छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का संभाग स्तरीय आयोजन आज 11 से 13 दिसंबर तक शुरू हो रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पारंपरिक खेलों, जनजातीय संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने वाला यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है। इस वर्ष उद्घाटन समारोह की शान महान बॉक्सर मैरी कॉम होंगी, जो 11 दिसंबर को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचेंगी। छह बार की विश्व चैंपियन, लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और पद्म भूषण, पद्मश्री व खेल रत्न सम्मान से सम्मानित मैरी कॉम इस आयोजन का बड़ा आकर्षण हैं। वहीं, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित फुटबॉल लीजेंड बाइचुंग भूटिया 13 दिसंबर को समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक ने देशभर में अलग पहचान बनाई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इसकी विशेष सराहना की थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर कर मुख्यधारा से जोड़ना और खेलों के माध्यम से शांतिपूर्ण व सकारात्मक माहौल तैयार करना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button