ChhattisgarhPoliticsRegion
बस्तर अब नए खतरे की ओर – भूपेश

रायपुर। माओवादी कमांडर माड़वी हिडमा के कथित तौर पर मुठभेड़ में मारे जाने पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि एक नक्सली नेता हिडमा मुठभेड़ में मारा गया है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और नक्सलियों के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हिडमा बस्तर का एक स्थानीय नक्सली नेता था और उसकी मौत एक बड़ी सफलता है। अब, लोग चिंतित हैं कि बड़े व्यापारियों की नजर बस्तर की जमीन पर है।







