ChhattisgarhPoliticsRegion

बस्तर सांसद महेश कश्यप व विधायक चैतराम अटामी ने घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना

Share


दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पोटाली एवं समेली के 44 ग्रामीण संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए, जिस पिकअप वाहन में ग्रामीण सवार थे, वह वाहन पालनार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं दंतेवाड़ा विधायकचैतराम अटामी ने तत्काल प्रशासन को निर्देशित किया एवं लगातार संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस, एम्बुलेंस तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल घटनास्थल पर दिशा निर्देश देते हुए भेजा गया एवं उन्हें प्रशासन की मदद से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जिनका उपचार जारी है।
बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन के पश्चात बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचकर घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना एवं बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिया। घायल 44 ग्रामीणों में से 32 का उपचार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में हो रहा है एवं गंभीर रूप से घायल 12 ग्रामीणों को बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया है जो खतरे से बहार है। विधायक चैतराम अटामी ने घायल ग्रामीणों के परिजनों से भी बातचीत की एवं यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी दंतेवाड़ा जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज डिमरापाल जगदलपुर पहुंच घायल ग्रामीणों का कुशलछेम जाना एवं बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देशित किया। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महावीर महेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जय भंसाली, जनपद अध्यक्ष कुआकोंडा सुकालू मुड़ामि, राजेश बोरबन, नारायण, गौतम भाटी, शंभु वट्टी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button