गरीबों के लिए भेजा गया फफूंद लगा चावल पीडीएस दुकानों तक पहुंचा

जगदलपुर। बस्तर जिले से सरकारी राशन व्यवस्था पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गरीबों के लिए भेजा गया सरकारी चावल फफूंद लगने के बावजूद पीडीएस दुकानों तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि जिले की करीब 10 पीडीएस दुकानों में यह खराब चावल वितरण के लिए भेजा गया था। जब दुकानदारों ने इसकी शिकायत की, तब विभाग हरकत में आया। जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग ने नागरिक आपूर्ति निगम को सूचित किया, जिसके बाद खराब चावल को दुकानों से वापस मंगाया गया।
नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने माना है कि चावल में फफूंद लगी थी और गोदामों में रखरखाव की कमी इसकी वजह बनी। हालांकि अधिकारी इसे मामूली फफूंद बताकर मामला दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह सवाल उठाता है कि गरीबों के लिए भेजे जाने वाले अनाज की गुणवत्ता जांच क्या सिर्फ कागजों में होती है। लगभग 500 क्विंटल फफूंद लगा चावल 10 दुकानों तक कैसे पहुंच गया, यह सिस्टम की निगरानी और जिम्मेदारी दोनों पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल खाद्य आपूर्ति निगम ने जांच की बात कही है, लेकिन यह मामला पीडीएस व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है।





