ChhattisgarhRegion

बस्तर आईजी ने की पुष्टि 8 जवान और एक ड्रायवर शहीद, गंभीर रुप से घायल लाए जा रहे रायपुर

Share


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाते हुए बीजापुर से दूर कुटरू मार्ग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया है जिसमें 9 जवान शहीद हो गए, इनमें से एक ड्रायवर भी शामिल है। गंभीर रुप से घायल कुछ जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। इसकी पुष्टी बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की।
उन्होंने बताया कि बीजापुर से दूर कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेली के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के जवानों को उड़ा दिया जिसमें 8 जवान और एक ड्रायवर के शहीद हो गए है। दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया। शहीद जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के थे। घायल जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की संभावना सूत्रों के द्वारा आशंका जताई जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button