ChhattisgarhRegion

बस्तर में नवंबर में भी ठंड की नहीं हुई शुरुआत, 10 नवंबर के बाद गिरेगा तापमान

Share


जगदलपुर । बस्तर संभाग में नवंबर की शुरुआत ही मोंथा तूफान के बीच हुई । माना जा रहा था, कि नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ेगी लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया है। माना जा रहा है कि 10 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। अभी बस्तर अंचल में ठंड की शुरुआत नहीं हो पाई है। रात के वक्त भी लोग सामान्य कपड़ों में ही बाहर निकल रहे है। पारा जब 15 डिग्री के नीचे जाएगा तो ठंड का एहसास शुरू होगा। मौसम काफी हद तक सामान्य हो चुका है, लेकिन बस्तर में ठंड का आगाज अब तक पूरी तरह से नहीं हो पाया है। सुबह के वक्त कोरहे की स्थिति बन रही है और रात का पारा 20 डिग्री से नीचे जा चुका है, बावजूद इसके तापमान अभी सामान्य है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जगदलपुर शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे 18.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था। अभी सामान्य से कम रात का तापमान नहीं हो पाया है। बस्तर में अक्टूबर माह से ही ठंड की शुरूआत हओ जाती थी, लेकिन इस वर्ष नवंबर के पहले सप्ताह तक ठंड नदारत रहने से स्थानिय लाेगाें का कहना है कि बस्तर में भी माैसम का भारी बदलाव दिखने लगा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button