ChhattisgarhMiscellaneous
आज डेरी गड़ाई विधान के साथ बस्तर दशहरे की शुरुआत

जगदलपुर। बस्तर दशहरे की शुरुआत आज डेरी गड़ाई विधान के साथ होगा। सिरहा सार भवन में आयोजित इस रस्म के दौरान 10 फीट लंबी सरई की लकड़ी का पूजन कर उस पर हल्दी और नया कपड़ा बांधा जाएगा। यह लकड़ी बिरिंगपाल गांव से लाई गई है। इसके बाद 21 सितम्बर को काछन गादी, 23 सितम्बर को कलश स्थापना और जोगी बिठाई रस्में होंगी। 24 से 29 सितम्बर तक फूल रथ परिक्रमा का आयोजन होगा। बस्तर दशहरे की यह परंपरा देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है।
