New Delhi

कोचिंग सेंटर में के बेसमेंट में भरा पानी, UPSC की तैयारी करने वाले कई छात्र फंसे, 2 की मौत

Share

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यहा स्थित राव इंस्टिट्यूट (Rav institute) के बेसमेंट में भारी बारिश होने की वजह से अचानक पानी भर गया, जिसमें कुछ छात्रों के डूबने की सूचना है।

इस इंस्टीट्यूट में छात्र यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने आते थे, घटना के समय कई छात्र यहां मौजूद थे। शाम को हुई तेज बारिश के दौरान इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में 12 फुट तक पानी भर गया हैं। यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है, इस हादसे में 5 से 7 बच्चे फंस होने की सूचना हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही दिल्ली के दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम मौके पर पहुंच गई, और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इस बेसमेंट काफी पानी भरा हैं।

हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को मौके पर बुलाया। जिसमें अभी तक बचाव दल को 2 छात्राओं के शव मिले हैं। बेसमेंट में काफी अंधेरा होने की वजह से स्टूडेंट्स को बाहर निकालने में दिक्कतें आ रही है। छात्रों के रेस्क्यू का कार्य अभी चल रहा है। फिलहाल पंप लगाकर पानी को बाहर निकालने का काम चल रहा है। साथ ही गोताखोर छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ आला अधिकारियों के अलावा दमकल और एनडीआरएफ के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अभी 3 छात्रों के गायब होने की सूचना आ रही है। घटना पर दमकल की 7 गाड़ियों के साथ एंबुलेंस भी मौजूद हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button